झुंझुनूताजा खबर

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति गर्ग ने किया पशु विज्ञान केंद्र का दौरा

सिरियासर कलां स्थित पशु विज्ञान केंद्र का

झुंझुनूं, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने शुक्रवार को सिरियासर कलां स्थित पशु विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने केंद्र द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं कुलपति प्रो. गर्ग ने केंद्र पर पशु जैविक मॉडल बनाने पर निर्देश दिए तथा हाल ही में पशुओं में फैल रही “लम्फी स्किन डिजीज” पर केंद्र द्वारा पशुपालकों को जागरूक करने के लिए की जा रही ऑनलाइन व ऑफलाइन गतिविधियों को सराहा। उन्होंने इसको निरंतर बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए l इसी दौरान केंद्र परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं केंद्र द्वारा लिखित पंपलेट का विमोचन किया गया। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण बिश्नोई एवं केंद्र के डॉ. विनय कुमार, दलीप सिंह, सुमित कुमार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button