एडीएम लोकेश गौतम ने बताया
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं की आधार संख्या को वोटर आइडी से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि कलेक्ट्रेट चूरू कैम्पस के सभी कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों की आधार संख्या को वोटर आईडी से लिंक करने का कार्य 12 अगस्त तक एक अभियान के रूप में किया जायेगा। इसके लिए आधार संख्या एवं मतदाता पहचान पत्र संख्या की आवश्यकता होगी। सभी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय समय में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी चूरू (एनआईसी) के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने आधार संख्या को वोटर आईडी से जुड़वा सकते हैं। अधिकारी, कर्मचारी स्वयं अपने तथा अपने परिवारजनों की आधार संख्या को वोटर आईडी में वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर पोर्टल से अथवा नवीन प्रपत्र 6बी के माध्यम से भी लिंक करवा सकते हैं।