मंत्रालयिक कर्मचारियों ने
सूरजगढ़,[के के गांधी] विभाग द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति किए जा रहे पक्षपातपूर्ण रवैये के विरोध में कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रथम चरण में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। आज सोमवार को कस्बे के पंचायत समिति व तहसील कार्यलय के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विगत तीन वर्षों से विभाग द्वारा किए जा रहे पक्षपात से निजात दिलाने की माग की। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कैडर रिव्यू, गृह जिला स्थानांतरण, तर्क संगत जॉबचार्ट, 2013 के शेष पदों पर भर्ती की कार्यवाही वहीं बताया कि कनिष्ठ सहायकों को मनरेगा के तहत प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ है ग्राम पंचायतों में क.स. को किसी योजना का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नही कराया जाता जबकि अन्य योजनाओं के कार्यों पेटे कार्यवाही में समभागी बनाया जाता है। कनिष्ठ सहायकों का वेतन मनरेगा योजना से आहरित हो रहा है विधिक रूप से उनसे अन्य कार्य नही करवाया जा सकता है। विभाग द्वारा एक कनिष्ठ सहायक को एक से अधिक ग्राम पंचायत का चार्ज नही दिया जा सकता। ई पंचायत के तहत कनिष्ठ सहायक की एसएसओ व आईडी वेबपोर्टल पर लिंक की हुई नही है और ना ही प्रथकत: कार्यभार आवंटित किया हुआ है वर्तमान में उसे दुसरे कर्मचारी की आईडी पर उसका पासवर्ड लेकर कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है उक्त आईडी पासवर्ड से विधिक भुगतानों की प्राधिकारिता संबंधित कार्मिक के पास है उक्त आईडी पासवर्ड का उपयोग साईबर क्राइम की श्रेणी में आता है अत: कर्मचारियों ने इन सब कामों का विरोध किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण भांबु, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, कमलेश, दुष्यंत, मुकेश, सुशीला, सीमा, ममता शर्मा, कल्पना बोयल, सरोज, मनोज कुमार मौजूद रहे।