झुंझुनूताजा खबर

पानी बिजली की आपूर्ति के संबंध में साप्ताहिक बैठक आयोजित

गर्मी के मौसम में जलदाय विभाग के अधिकारी रहे अलर्ट – जिला कलक्टर यूडी खान

झुंझुनू, बिजली, पानी आपूर्ति साप्ताहिक बैठक में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा पेयजल से संबंधित शिकायतों को त्वरित गति तथा आमजन पानी के लिए परेशानी नहीं हो इसके लिए जल्द से जल्द पानी के अन्य स्त्रोतों का प्रबंध करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए पीएचईडी के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी अलर्ट मॉड पर रहकर पानी की निर्बाध आपूर्ति समय पर करवाएं। खान आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। कलक्टर खान ने कहा कि उदयपुरवाटी क्षेत्र पानी की समस्या को दूर करने के लिए गांव-ढ़ाणी का चिन्हिकरण किया जाएं जहां पानी की समस्या अधिक हो तथा सूखे बॉरिंग जैसे अनेक कार्यो को जल्द से जल्द चिन्हित् कर एक सप्ताह में प्रपोजल तैयार कर उन्हें चालु कर आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें, संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं थी, वहां तीन नए बॉरिंग किए गए हैं, पानी की सप्लाई चालू कर दी गई है। खान ने कहा कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विधानसभावार 25 लाख रूपये दिए गए हैं, जल्द से जल्द संबंधित विधायक को प्रपॉजल तैयार कर देंवे, ताकि उनके क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नियमित रूप से की जा सकें। उन्होंने कहा कि जो बॉरिंग सूख गए हैं, या पानी ज्यादा नीचे चला गया हैं, उनको बैल्डिंग से सील करवाएं ताकि किसी को उससे हानि ना हो। जिन क्षेत्रों में पानी की ज्यादा समस्या हो वहां पानी के टैंकरों से पानी की पूर्ति करवाएं, खेतड़ी में टूटे हुए पानी की पाईप लाईन को दूरूस्त करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। पानी की किल्लत से आमजन को राहत मिले इसको देखते हुए जिन क्षेत्रों में नए कनेक्शन देने हैं, वहां लोगों को कनेक्शन देकर राहत प्रदान करें और जो टयूबवैल पर कनेक्शन जारी हो चुके है वहां से वे सप्लाई शुरू कर देवें। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति लगातार रहे, गर्मी में लोगों को विद्युत की सप्लाई नहीं होने से परेशानी ना हो इसके लिए तार की लाईनों को बराबर ठीक रखे, साथ ही ऑवर कट को दूर करवाएं। सीएमएचओं को कहा कि वे हर पीएचसी एवं सीएचसी में प्रर्याप्त मात्रा में दवाई पहुंचाएं ताकि लोगों को दवाई के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े, जिले के संबंधित सभी बॉर्डर पर मैन पॉवर को काम में लेते हुए स्टॉफ की डयूटी लगाए। उन्होेंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे खाद्य, बीच एवं बुवाई की स्थिति को लेकर रिर्पोट भेजें। इस दौरान बैठक में जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, पशु, प्रोजेक्ट के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button