बीएसएनएल के मोबाईल टावर्स को आउटसोर्सिग के माध्यम से संचालन व रखरखाव का प्रस्ताव रदद करने, 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ तीसरा वेतन रिवीजन का निराकरण करने, बीएसएनएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सभी रिक्त पदो पर शीघ्र नियुक्त करने, गर्वनमेंट के नियम अनुसार बीएसएनएल द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्युशन का भुगतान करने, बी.एस.एन.एल मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन करने सहित विभिन्न मांगो लेकर बीएसएनएल की सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के तीन दिवसीय हडताल के आव्हान पर सोमवार को बीएसएनएल कर्मचारी हडताल पर रहें। इस दौरान कर्मचारीयो ने धरने पर बैठकर अपना विरोध जताया। धरने पर एआईयूपी के अध्यक्ष रतनसिंह झाझडिया, नेकीराम ढूकिया, विनोद कुलहरि, बाबूलाल जांगिड, सीतराम आदि कर्मचारी मौजूद रहें।