ताजा खबरसीकर

विभिन्न विद्यालयों में चल रही स्काउट गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण

जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत के द्वारा

सीकर(राकेश कुमावत) जिले के पलसाना स्थानीय संघ के विभिन्न विद्यालयों में चल रही स्काउट गतिविधियों का औचक निरीक्षण नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत के द्वारा किया गया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत के द्वारा तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलसीरामपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडा गोवर्धनपुरा सहित करीब दो दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। कुमावत ने बताया की कोटामनी वृक्षारोपण परिंडा अभियान स्काउटर गाइडर योग्यता वृद्धि प्रधानमंत्री एवं उपराष्ट्रपति शील्ड प्रतियोगिता प्रूफ रिकॉर्ड उपस्थित पंजिका लॉग बुक आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । जिन विद्यालयों में गतिविधि का संचालन रुका हुआ था संबंधित संस्था प्रधान एवं स्काउटर को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अविलंब गतिविधि शुरू करने के लिए निर्देशित किया कुमावत ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर स्थानीय संघ के सचिव पवन कुमार शर्मा एडीसी राजेंद्र कुमार मीणा स्काउटर अवधेश कुमार बारैठ शिवचरण लाटा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button