सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया की अभिशंषा पर
झुंझुनूं , जिले की बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खांदवा का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना में किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने बताया कि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया की अभिशंषा पर राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत खांदवा ग्राम पंचायत का चयन किया है। इस योजना के अंतर्गत बाबा ब्रह्मचारी महाराज की पावन धरा का चयन करने के लिए विधायक पूनिया ने सांसद भूपेन्द्र यादव का आभार जताया है । इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत खांदवा में करोड़ों रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए जायेंगें जिसमें सड़क निर्माण, गांव के मुख्य रास्तों एवं सार्वजनिक चौक पर सोलर लाइटें लगाने का काम, स्वच्छ पेयजल के लिए नलकूप, टंकी निर्माण,पाईप लाइन डालना,गंदे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण,वाटर हार्वेस्टिंग का काम, ग्राम के बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया करवाना तथा महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन करना इत्यादि अनेक विकास के कार्य करवाए जायेंगे। सरकार के इक्कीस विभागों के बजट में गांव के लिए प्रथम वरीयता दी जाएगी। सांसद भूपेन्द्र यादव द्वारा भेजे गए पत्र को विधायक सुभाष पूनिया ने जिला कलेक्टर को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया,भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विशम्बर पूनिया, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला मंत्री संजय मोरवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।