झुंझुनूताजा खबर

8 अगस्त को होगी काउसलिंग

शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में

झुंझुनू, प्रयोगशाला सहयक ग्रेड-ााा भर्ती परीक्षा 2018 में राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा चयनित एवं झुंझुनूं जिले को नियुक्ति हेतु आवंटित 43 अभ्यर्थियों का परामर्श शिविर (काउसलिंग) 8 अगस्त को प्रातः 9 बजे से शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूंं में आयोजित किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि झुंझुनूं जिला आंवटित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाकर मूल रिकार्ड (अंकतालिकायें/अन्य शैक्षिक/प्रशैक्षिक दस्तावेज) एवं पहचान पत्र सहित आवश्यक रूप से उपस्थित होकर परामर्श शिविर में भाग ले सकेगें। उन्होंने बताया कि परामर्श शिविर (काउसलिंग) में वरियता का निर्धारण किया जाना है जिसके लिए समस्त अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आये। उन्होंने बताया कि दिव्यांग होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र की प्रति, विधवा महिला की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं आज दिनांक तक पुर्नविवाह नहीं किये जाने का शपथ-पत्र, परित्यकता महिला की स्थिति में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी विवाह विच्छेदन संबंधी डिक्री एवं आज दिनांक तक पुर्नविवाह नहीं किये जाने का शपथ-पत्र, एकल महिला की स्थिति में आज दिनांक तक विवाह नहीं किये जाने का शपथ-पत्र, भूतपूर्व सैनिक होने पर आवश्यक दस्तावेज, पति पत्नि दोनों का चयन होने पर विवाह पंजीयन, शहीद परिवार आश्रित(अविवाहित पुत्री/विरांगना) को संबंधित शहीद का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र एवं पुत्री होने पर आज दिनांक तक विवाह नहीं किये जाने का शपथ-पत्र, ऎसे अभ्यर्थी जिनके माता पिता, पति/पत्नि असाध्य रोग (बे्रन ट्यूमर, कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ओपन हार्ट सर्जरी) का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, विवाहित होने की स्थिति में संतान संबंधी घोषणा का शपथ पत्र एवं अविवाहित होने की स्थिति में आज दिनांक तक विवाह नहीं किये जाने का शपथ-पत्र, समस्त अभ्यर्थी इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करेगें कि मेरे द्वारा अर्जित शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यता वैध एवं मान्य नहीं पाई गई एवं मेरे द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेज सही है जो सही नहीं पाये गये तो यह नियुक्ति निरस्त करने एवं मेरे विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने संबंधी अधिकारी विभाग के पास सुरक्षित रहेगा। संबंधी अभ्यर्थी कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजर का उपयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button