दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ पुलिस ने बुधवार को ट्रांसफार्मरों से तेल व तांबा चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश चोरों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पुलिस थाना दांतारामगढ़ में 2 जनवरी 2023 को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के दांता कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता भंवरलाल जाट निवासी मेई ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय में विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल एवं तांबा चोरी कर लिया गया जिससे विद्युत निगम को आर्थिक नुकसान हुआ हैं।15, 22, 29, 31 जनवरी, व 1 फरवरी को मध्य रात्रि में ग्राम दांता के सुलियावास रोड, अस्पताल तिराहा, दांतारामगढ रोड़, रेनवाल रोड़ पर लगे कुल 21 ट्रांसफामरों में से रात्रि मे अज्ञात चोर तेल चोरी कर ले गये जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने टीम गठित कर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान रात्रि में ट्रांसफामरों से तेल व तांबा चोरी करने वाले शातिर चोर सुभाष पुत्र सांवरमल जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी रैवासा थाना जीणमाता व गजेन्द्र उर्फ गजू सिंह पुत्र सायर सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी गोगावास थाना दांतारामगढ को जीणमाता से गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी कड़वासरा ने आरोपी व उनके साथी बिना नम्बरी कैम्पर गाड़ी से रात्रि में आकर सड़क के किनारे लगे ट्रांसफामरों से लकड़ी की सहायता से करंट को हटाकर ट्रांसफार्मर को खोलकर उसमें पाईप लगाकर तेल को प्लास्टिक के ड्रम मे भरकर बिना नम्बरी कैम्पर में डालकर ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते थे। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी हैं।