बगड़, पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा दसवी व बारहवीं के उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के घर जा कर विद्यालय परिवार ने माता पिता का सम्मान किया। कक्षा बारहवीं की तनुश्री शेखावत पुत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 94% व कक्षा दसवीं में चार विद्यार्थी स्वाति, ऐश्वर्या, पूर्वा, व भूमिका ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय को टॉप किया है। विद्यालय परिवार ने काली पहाड़ी स्थित तनुश्री पुत्री गजेंद्र सिंह व सरोज, बगड़ स्थित चंचल समरिया पुत्री सुभाष समरिया व मंजु, यशिका सोनी पुत्री राजाराम व बरखा, आयुष्का सोनी पुत्री पवन व ममता, व लांबा स्थित भारती पुत्री राजकुमार व अमिता के घर घर जा कर सभी माता पिता का माल्यार्पण कर बधाई दी। इसी श्रेणी में कक्षा दसवी में टॉप करने वाले सभी विद्यार्थियों के घर भी विद्यालय परिवार जा कर उनके माता पिता का सम्मान किया गया जिनमें जय पहाड़ी स्थित स्वाति पुत्री नरेंद्र व मंजु, काली पहाड़ी स्थित ऐश्वर्या पुत्री मनोज बागोरिया व गुड्डी, जीवा राम की ढाणी स्थित भूमिका पुत्री मनीराम सैनी व सरोज, चनाना स्थित पूर्वा पुत्री पवन व पायल मीनाक्षी तथा बगड़ स्थित तनु सुरेंद्र सैनी व सुमन के घर घर पहुँच कर विद्यालय परिवार ने सभी को बधाई दी। इस दौरान माता पिता ने भी विद्यालय परिवार का स्वागत किया व ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बड़ा गर्व है कि उनके बच्चे एक अच्छे संस्कारी व मेहनत कराने वाले विद्यालय में अध्ययन कर रहे है। दोनों परिवारों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।