झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

विदाई समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में

बगड़ , राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 31 वां विदाई समारोह विजन 2020 पूर्व प्रधानाचार्य शिवभगवान शर्मा के मुख्य आतिथ्य व सेवानिवृत डिप्टी राजस्थान पुलिस निरंजन प्रसाद आल्हा की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह विद्यालय अपने अनुशासन और परीक्षा परिणाम के लिए विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने अपने अंदाज में रामलीला का संवाद मैं ब्रह्मा मैं ही विष्णु-सुनाकर सभी से तालियां बटोरी। अध्यक्षता करते हुए आल्हा ने कहा कि विद्यालय में सिखाए गए श्रम,ज्ञान,मार्गदर्शन को यदि विद्यार्थियों ने जीवन में उतार लिया तो आपके जीवन में असम्भव कुछ भी नहीं है। कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र सिंह कालपहाङी ने कहा कि यहाँ आकर मुझे सकुन मिलता है। यहां से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां बच्चों का सर्वागीण और चहुमुखी विकास हो रहा है। महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के संरक्षक सतीश सैनी ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत जीवन में सब कुछ संभव है। पार्षद राकेश शर्मा ने छात्र छात्राओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान किया। ज्योति विद्यापीठ के मैनेजर चिरंजीलाल सैनी ने कहा कि हिन्दी माध्यम के विद्यालयों में यह विद्यालय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। जीडीएएल रूंगटा स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ रमाकान्त शर्मा परीक्षा समय को मध्यनजर रखते हुए सुनियोजित तैयारी की नसीहत दी। लेखाकर महेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि यह विद्यालय आश्रम व्यवस्था के अनुरूप गुरू और शिष्य में अन्तरंग सम्बन्ध रखता है। परीक्षा परिणाम में इस विद्यालय का कोई मुकाबला नहीं है। अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अनिता सैनी, कमला, प्रमिल तंवर,कान्ता सैनी, सुशीला चौधरी, दयाशंकर सैन, चन्दिका प्रजापति, विद्याधर झाझङिया, महेन्द्र सैनी, बबीता, बाबूलाल सैनी व कौशल्या ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी ने स्वागत भाषण तथा अतिथि परिचय कराया। निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य को आकार देने वाला तथा निर्माण करने वाला शिक्षक ही होता है इसलिए गुरू शिष्य की समान भागीदारी का होना आवश्यक है। विद्यार्थी,शिक्षक के विचारों का लक्ष्य और शिक्षक के प्रयासों का प्रतिबिम्ब होता है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा राजस्थानी,गुजराती,पंजाबी तथा फिल्मी गानों व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। फेयरवेल पार्टी के दौरान मुस्कान सैनी को मिस फेयरवेल व कुलदीप बिजारणियां को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। जिन्हें अतिथियों द्वारा ताज और टुपट्टा पहनाकर विभूषित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे,सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले,प्री बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे जिनका हाल ही भारतीय सेना में चयन हुआ है-कमलेश सैनी,अशोकनगर,अंकित भाम्बू,नारनोद,मनीष सैनी,धीरा की ढाणी का अंगवस्त्र,साफा,श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम सैनी ने किया। आभार और धन्यवाद व्यवस्थापक सुनीता सैनी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर दिनेश कायस्थपुरा, गजेन्द्र भाम्बू,नरेश सैनी, घीसाराम, अंजू टेलर, विजय आल्हा, निर्मला सैनी, सरिता आल्हा, श्नीमती नीलम शर्मा, सुलोचना ,लीलाधर सैनी,हरिश सैनी, राकेश लाम्बा, रमेश महला सहित विद्यालय स्टाफ,छात्र-छात्रा और अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button