झुंझुनूताजा खबर

पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया होली पर्व शांति से मनाने का संदेश

उदयपुरवाटी पुलिस प्रशासन ने कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाला फ्लैग मार्च

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में होली के त्यौंहार पर शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए एसडीएम राम सिंह राजावत तथा थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों में पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस जाप्ते के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही गश्त के दौरान लोगों से अपील करते हुए भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कस्बे के मुख्य स्थानों पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। सीआई भंवरलाल कुमावत ने कहा कि कस्बे में प्रेम व भाईचारे की सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई करेगी। कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए घूमचक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नंबर 3, जांगिड़ कॉलोनी, पांच बत्ती, पुरानी सब्जी मंडी, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड होते हुए शाकंभरी गेट तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

Related Articles

Back to top button