सांसद राहुल कस्वां ने उठाया मुद्दा
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में ताजेवाला हैड से यमुना का जल शेखावाटी अंचल को उपलब्ध करवाये जाने का मुद्दा उठाया। सांसद कस्वां ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मेरे लोकसभा क्षेत्र चूरू के साथ-साथ झुंझुनू व सीकर जिले में करीब 1 लाख हैक्टेयर भूमि को सिंचित किये जाने व आमजन के पेयजलन की सुविधा के लिए यमुना के जल को ताजेवाला हैड से भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाए जाने हेतु यमुना जल योजना पर कार्य शुरू किया गया था। इस कार्ययोजना के तहत्त केंद्रीय जल आयोग द्वारा तत्कालीन राजस्थान सरकार को डी.पी.आर. बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। तत्कालीन राजस्थान सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से समुचे क्षेत्र का सर्वे करवाकर तुरंत प्रभाव से डी.पी.आर केंद्रीय जल आयोग को स्वीकृति हेतु भिजवाई गई, लेकिन आज दिनांक तक उक्त डी.पी.आर स्वीकृति की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। यह योजना क्षेत्र के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और शेखावाटी क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से चूरू लोकसभा क्षेत्र के साथ साथ झुंझुनू व सीकर जिले के आमजन को भी पीने के पानी की सुविधा के साथ-साथ क्षेत्र की लगभग 1 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचित किया जाना भी प्रस्तावित है। अगर यह योजना स्वीकृत की जाती है तो हमारे असिंचित क्षेत्र को सिंचित किया जा सकेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। सांसद कस्वां ने सदन के माध्यम से जल शक्ति मंत्री जी से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस योजना की डी.पी.आर. को स्वीकृति जारी करते हुए इसका कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जावे, ताकि शेखावाटी क्षेत्र को यमुना का पानी मिल सके।