रतनगढ़ पुलिस ने चलाया अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया है क्षेत्र में उक्त अभियान
गिरफ्तारी वारंट, शांति भंग, अवैध शराब के साथ किए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर व पुलिस महानिदेशक बीकानेर रैंज के निर्देश तथा एसपी राजेशकुमार मीना के आदेश पर रतनगढ़ पुलिस ने वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाकर विभिन्न प्रकरणों में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर माणकलाल डूडी ने बताया कि पुलिस थाना की गठित तीन टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट के 9, अवैध शराब के साथ एक, शराब पीकर वाहन चलाने पर चार, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर छह एवं शांतिभंग करने के आरोप में तीन वांछित लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं चार अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया है। इस दौरान चार वाहनों को भी सीज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को सुजानगढ़ में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।