झुंझुनूताजा खबरराजनीति

यमुना नहर,फसल बीमा का क्लेम व तिगुनी प्रीमियम के विरोध में तहसील के सामने दिया धरना

बुहाना, अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से आज तहसील कार्यालय बुहाना के सामने किसान समस्याओं के हल के लिए वरिष्ठ किसान नेता कामरेड रामकुमार यादव की अध्यक्षता में धरना दिया गया । धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि एम एस पी को कानूनी गारंटी की मांग को लेकर एक साल से ज्यादा समय तक चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन के साथ हुए समझौते को आजतक लागू न करके एम एस पी को कानूनी गारंटी नहीं दी । अब जन आक्रोश को साम्प्रदायिक दंगों की आग सुलगा कर दबाना चाहते हैं देश का किसान अब इनके झांसे में नहीं आने वाला । अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर झुंझुंनू जिले में धारावाहिक आंदोलन चलाया जावेगा । धरने को जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास,प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड विधाधर गर्सा, कामरेड हरी सिंह वेदी,कामरेड रामेश्वर मैनाना,कामरेड राजेश मोई,कामरेड मंगतू राम,कामरेड विक्रम यादव, कामरेड कामरेड राधेश्याम यादव, कामरेड वासुदेव शर्मा,कामरेड सुरेश कुमार यादव, कामरेड हरी सिंह मेजर,सत्यवीर सहङ, सुनिल कुमार यदव सुलताना अहिरान, रामकुमार सरपंच व विनोद कुमार शर्मा ने संबोधित किया । एम एस पी को कानूनी गारंटी देने,झुझुंनू जिले में यमुना नहर का पानी लाने,सन् 1994 के समझौते के मुताबिक शेखावाटी के हिस्से का पानी देने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों की लूट बंद करने, क्रोप कटिंग के आधार पर नुकसान का क्लेम देने,किसानों की मौजूदगी में क्रोप कटिंग करने,ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा दिये जा रहे फसली ऋणों सहकार सुरक्षा बीमा में वरिष्ठ किसानो॔ से ली जा रही तिगुनी प्रीमियम बंद करने,रबी की फसल में शीत प्रकोप से हुए फसल का मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।

Related Articles

Back to top button