मारपीट की घटना में घायल परिचालक पहुंचा पुलिस थाना, रोडवेज के परिचालक ने लगाया राजकार्य में बाधा का आरोप
टिकट मशीन तोड़ने व मारपीट का भी लगाया है आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सवारियों की बात को लेकर रतनगढ़ बस स्टैंड पर रोडवेज परिचालक व लोक परिवहन के चालक व परिचालक के बीच मारपीट हो गई। घटना में लोक परिवहन के चालक व परिचालक ने रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट की तथा टिकट मशीन को तोड़ दिया। इस संबंध में रोडवेज के 46 वर्षीय परिचालक पवन शर्मा निवासी हनुमानगढ़ डीपो ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। मारपीट एवं राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लोक परिवहन के 45 वर्षीय चालक लालचंद मेघवाल निवासी रायपुरा एवं 30 वर्षीय परिचालक गोपीराम जाट निवासी सेखचिलिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले की जांच एएसआई रामनिवास कर रहे हैं।