ताजा खबरसीकर

प्रशासन शहरों के संग अभियान में 15 जुलाई से पूर्व घर-घर सर्वे कराये जाने के निर्देश

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगरीय निकायों के कार्मिकों के द्वारा शीघ्र-अतिशीघ्र घर-घर सर्वे कराया जाना सुनिश्चित करावें। उन्होंने निर्देशित किया है कि सर्वे दल प्रत्येक घर में सर्वे के दौरान पट्टा लेने के क्या फायदे है यथा स्वामित्व का प्रमाण पत्र, बेचान की सुगमता एवं बेचान से समुचित मूल्य प्राप्त करना एवं नामान्तरण, भवन निर्माण स्वीकृती एवं बैंक से ऋण प्राप्त करना आदि समस्त सुविधाओं का लाभ प्राप्त करना आसान हो जाता है। साथ ही प्रत्येक निकाय में वार्डवार एक रजिस्टर का संधारण किया जावेगा जिसमें उस वार्ड के समस्त निवासियों, घर का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जावेगा जिसमें परिवार के मुखिया का नाम, मोबाईल नम्बर, मकान नम्बर यदि है तो, मोहल्ले का नाम, पट्टा है या नहीं, यदि है तो किस श्रेणी का है। 69 ए पुरानी आबादी, कृषि भूमि, कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट, अन्य पट्टा, यदि नहीं है तो आवेदन करावें।

इनमें से किस श्रेणी में पट्टा वांछित है संबंधित आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जावे। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2022 से जिन वार्ड में कैम्प लगने है उनमें यह सर्वे मंगलवार से प्रारंभ कर कैम्प तिथि से पूर्व सर्वे को पूर्ण कराना सुनिश्चित करावें। प्रत्येक घर का सर्वे कराया जाना आवश्यक होगा एवं संबंधित निकाय के अधिकारी द्वारा इसकी सुनिश्चित्ता कर यह प्रमाण पत्र दिया जावेगा कि उस वार्ड में सभी मकानों का सर्वे पूर्ण करा लिया गया है। इसके उपरांत जिनके पास पट्टा नहीं है वह उस वार्ड का लक्ष्य होगा।

Related Articles

Back to top button