झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – थोड़ी सी बारिश ने खोली झुंझुनू शहर की व्यवस्थाओं की पोल, गर्मी से मिली राहत तो रास्तों ने रुलाया

हल्की बारिश से ही बदहाल नजर आया झुंझुनू शहर

सड़के बनी गंदे पानी के भराव का दरिया

शहर के लोगों को गर्मी से मिली राहत तो सड़कों का जलभराव बना मुसीबत

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के लोगों को आज हुई हल्की बारिश से जहां गर्मी से निजात मिली वहीं शहर के बाशिंदों को सड़कों पर भरे हुए गंदे पानी के भराव से भी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। महज 10-15 मिनट हुई इस बारिश ने शहर की सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। आप जो दृश्य देख रहे हैं यह बारिश रुकने के लगभग 1 घंटे के बाद के हैं। झुंझुनू शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली रोड नंबर 1 के किनारे पर लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों की ठीक से भराई नहीं होने के कारण एक कार फस गई। वही पोस्ट ऑफिस के सामने बारिश रुकने के 1 घंटे बाद तक भी गंदे पानी का दरिया बना रहा। इंदु अस्पताल से लेकर पंचदेव मंदिर तक की सड़कें गंदे पानी का दरिया बन गई। पंचदेव मंदिर के पास जलदाय विभाग के सामने से गुजरने वाली सड़क के हालात तो आपसे छुपे हुए नहीं है जिनको बयां भी नहीं किया जा सकता। गंदे पानी में से कचरे के ढेर बहते हुए नजर आए वही कुत्ते इनमे अठखेलियां करते हुए भी दिखाई दिए। शहर में कई स्थानों पर दुपहिया वाहन चालकों को गंदे पानी के भराव में फंसते हुए देखा गया । बारिश के ट्रेलर से ही यह हाल है तो मानसून की पूरी पिक्चर अभी बाकी है। समय-समय पर जिला कलेक्टर द्वारा नगर परिषद को मानसून से पहले समय रहते निर्देश दिए जाते रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी कोई विशेष सुधार देखने को नहीं मिला। लिहाजा इस बारिश ने झुंझुनू शहर के बाशिंदों को गर्मी से राहत दी वहीं गंदगी औरगंदे पानी से अटी पड़ी सड़कों ने मुसीबत में डाल दिया।

Related Articles

Back to top button