विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की
झुंझुनू, राजस्थान पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संगठन झुंझुनू जिला शाखा ने शनिवार को एक निजी होटल में जिला अध्यक्ष अनुज बेनीवाल की अध्यक्षता विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी पंचायत समितियों के ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी नरेगा एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विचार व्यक्त किए व विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। जिला सह-संरक्षक गुलजारीलाल ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों ओर कार्मिकों को अपने-अपने एरिया में सरकार की विभिन्न जन- कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में आम-जन तक लाभ पहुंचाने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान जिला महामंत्री राकेश बराला ने सभी ब्लॉक स्तर पर आगामी पखवाड़े में बैठक आयोजित कर ब्लॉक संगठन को मजबूत बनाया जाए। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा एनएमएमएस सिस्टम से ऑनलाइन उपस्थिति के दौरान आ रही तकनीकी समस्याओं, जियो टैगिंग, एसबीएम संबंधित कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर इत्यादि विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रमोद चोपड़ा, नरेश, राजेंद्र सिंह, श्री राम कसेरू, जिला सचिव अजय नेहरा, महेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश ढाका, श्रवण, मुकेश मीणा, प्रदीप मीणा, रतनलाल प्रदीप मीणा, हरि ओम, सुभाष कुमावत, रामजीलाल, सुनील चाहर, भगवान सिंह जानू, प्रदीप ढाका, भवानी सिंह, दिग्विजय सिंह, अनिल , जयसिंह सहित सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया ।