आरोपी शिक्षक ने झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर शुरू किया आमरण अनशन
चिड़ावा थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल से जुड़ा है मामला
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र के एक गांव में फरवरी माह में छात्राओं से अश्लील हरकत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। आरोपी शिक्षक ने खुद को निर्दोष बताते हुए झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन आज से शुरू कर दिया। शिक्षक बलवान सिंह बलवदा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य लोगों ने गांव के लोगों को फोन करके बुला कर बच्ची के द्वारा मुझ पर गलत आरोप लगाकर जानलेवा हमला करवा दिया। घटना के उपरांत थानाधिकारी ने मारपीट करने का मेरा मुकदमा भी दर्ज नहीं किया और मुझे जेल भिजवा दिया। वही पीछे से उनके परिजनों को डरा धमका कर नरेंद्र नाम के व्यक्ति ने किसी दूसरे के खाते में ₹200000 रुपए मंगवा लिए जिसकी रसीद भी मेरे पास है। वही शिक्षक ने थाना अधिकारी को सस्पेंड करने और स्कूल के पूरे स्टाफ को बर्खास्त करने तथा पैसे मांगने वाले लोग और झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं शिक्षक का कहना था कि इस मामले में वह पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए उस समय ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक की पिटाई कर दी थी जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।