Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – बिजली तारों पर झूल रहे चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक

डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर बचाई जान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के गांव कनवारी में 22 वर्षीय युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने इमरजेंसी ऑपरेशन कर युवक की जान बचाई। अब युवक की हालत खतरे से बाहर है। मामले के अनुसार गांव कनवारी निवासी 22 वर्षीय अजय नायक दुकान से सब्जी लेकर अपनी बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में बिजली तारों पर झूल रहे चाइनीज मांझे की चपेट में युवक आ गया, जिससे उसका गला कट गया। अजय को परिजन रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने युवक की हालत से परिजनों को अवगत करवाते हुए ऑपरेशन की बात कही तथा उसके बाद इमरजेंसी ऑपरेशन शुरू किया गया। नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ पंकज शर्मा व सर्जन डॉ सुखबीर कस्वां के नेतृत्व में ऑपरेशन शुरू किया गया तथा युवक के गले की नशों को जोड़कर 24 टांके लगाए गए। डॉ शर्मा ने बताया कि युवक की हालत बहुत क्रिटिकल थी। यदि उसे रैफर किया जाता और खून नहीं रुकता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। लेकिन अब उसकी हालत खतरे से बाहर है तथा अजय जिला अस्पताल में उपचाराधीन है। उल्लेखनीय रहे कि जिला अस्पताल लंबे समय से खाली पदों से जूझ रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी युवा डॉक्टरों की टीम क्रिटीकल पेशेंट का उपचार कर उनकी जान बचाते हैं। अस्पताल सूत्रों की माने, तो खाली पदों की पूर्ति होने एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने पर रोगियों को रैफर करने की बजाय उनका यहीं पर उपचार संभव हो सकता है तथा आमजन को राहत मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button