Video News : झुंझुनू में एसीबी – हम ट्रैप के साथ भी और ट्रैप के बाद भी
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज सूचना केंद्र सभागार में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनू द्वारा अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसीबी झुंझुनू के एएसपी इस्माइल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी जनता से अपील है कि जहां भी भ्रष्ट काम हो रहा है भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ हमें सूचना दें। उन्होंने कहा कि परिवादी जब हमें सूचना करता है तो स्वयं एसीबी उसके द्वार तक पहुंचती है। वही उसका जो वाजिब काम है वह भी हम करवाते हैं चाहे ट्रैप की कार्रवाई हो या नहीं हो। इसके लिए एक जिला स्तर पर भी समिति बनी हुई है जिसमें ऐसे मामलो का रिव्यू किया जाता है। हम ट्रैप के साथ भी हैं और ट्रैप के बाद भी हैं। ट्रैप की कार्रवाई के बाद भी हम परिवादी के काम का फॉलोअप करते हैं कि काम हुआ या नहीं। आज अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई है साथ ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू, पूरी खबर वीडियो में –