एसीबी राजस्थान के उपमहानिरीक्षक डॉक्टर विष्णु कांत ने किया जनता से संवाद
2022 में अब तक हो चुकी हैं 280 ट्रैप की कार्रवाई
झुंझुनू, एसीबी राजस्थान भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी जंग में और अधिक धार देने के लिए जनता के द्वार पहुंची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के उपमहानिरीक्षक डॉक्टर विष्णु कांत कल झुंझुनू पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला परिषद के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता में जन जागरूकता के लिए जनता से सीधे संवाद को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झुंझुनू के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग, व्यापारी वर्ग सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की और एसीबी के अधिकारियों से सीधा संवाद किया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉक्टर विष्णु कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस जंग में जनता सबसे बड़ी सहायक सिद्ध हो सकती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1064 के साथ व्हाट्सएप नंबर 9413502834 जारी किया गया है जिस पर सीधे ही भ्रष्ट लोगों की शिकायत की जा सकती है। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में एसीबी अभी तक 280 ट्रैप की कार्रवाई कर चुकी है साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें 60% मामलों में सजा भी लोगों को मिली है। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि जनता मेहनत के कमाए हुए पैसों को आपने जायज काम करवाने के लिए किसी भ्रष्ट अधिकारी को नहीं दे बल्कि इसकी सूचना एसीबी को दें। वही एक सवाल के जवाब में उपमहानिरीक्षक ने कहा कि एसीबी के मिलते-जुलते नामों से कोई व्यक्ति हवाला देकर किसी से पैसे की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना एसीबी मुख्यालय को दें उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान, एएसआई सुभाष चंद्र मीणा, प्रमोद खंडेलिया, आत्माराम टीबड़ा, देवकीनंदन तुलसियान, कमल कांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वही इससे पूर्व उपमहानिरीक्षक डॉक्टर विष्णु कांत ने झुंझुनू एसीबी कार्यालय का निरिक्षण भी किया।