झुंझुनूताजा खबर

महिला अधिकारिता विभाग वितरित करेगा 5,151 झंडे

जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने किया विमोचन

झुंझुनू, जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त यानी स्वाधीनता सप्ताह में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ढाई लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग ने इस अभियान में पहल करते हुए 5,151 झंडे वितरित करने की शुरुआत की है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कलेक्ट्रेट सभागार में इसकी शुरुआत की। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला और महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि साथिनों के माध्यम से यह झंडे निशुल्क वितरित किए जाएंगे, ताकि लोगों में देश प्रेम की भावना का संचार हो। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ ज्योति, मुकेश शर्मा, प्रभा पूनियां, अमिता, संजय चेतानी, मगन कंवर एवं सुपरवाईज़र पूजा धत्तरवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button