उदयपुरवाटी में हवाई फायरिंग कर बदमाशों ने फैलाई दहशत, दो आरोपियों को शांति भंग में किया गिरफ्तार
उदयपुरवाटी के ग्राम पंचायत नांगल में देर रात का है मामला
थानाधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि देर रात को जो घटना हुई थी उसमें शराब माफिया आपसी रंजिश को लेकर गाड़ियों को दौड़ा रहे थे। फायरिंग जैसी कोई बात नहीं है
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के ग्राम पंचायत नांगल में देर रात अज्ञात बदमाशों ने करीब 1 घंटे तक उत्पात मचाया। जिसमें दो स्थानीय लोगों के चोटे भी आई। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत नांगल के पूर्व सरपंच सुखराम सैनी की अडवाणियां ढाणी में जाने वाले मेन गेटों को 6-7 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए ढाणी में जाने वाले मेन गेट को गाड़ियों से तोड़ डाला। वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नांगल नदी में कैंपर गाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर दहशत फैलाई तथा कई बार हवाई फायर भी किए। आवाज सुनकर ढाणी के लोग मेन गेट के पास गए तो कैंपर गाड़ियों से गेट को तोड़कर अंदर आने का प्रयास किया। ढाणी में जाने से पहले नाँगल नदी में बने मैन गेट को क्षतिग्रस्त कर गए। इस दौरान दो लोगों को गंभीर चोट भी आई। जिन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से पूछताछ की तब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 6-7 केम्पर गाड़ियों में सवार अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर कर गाड़ियों का सायरन बजाकर दहशत का माहौल बना दिया। ढाणी में जाने वाले रास्तों पर लगे मेन गेटों को गाड़ियों से खुर्द बुर्द कर दिया। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रातः उदयपुरवाटी थाना अधिकारी मुनेशी मीणा मौके पर गई तथा मौके पर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों से देर रात हुई घटना जानकारी ली। थानाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना फिर से ग्राम पंचायत नांगल में नहीं होने दी जाएगी। पुलिस की गाड़ी की गश्त लगातार की जायेगी। यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीता हुआ कहीं पर भी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। दो व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे पूछताछ की जा रही है पूछताछ में ओर भी कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है। थानाधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि देर रात को जो घटना हुई थी उसमें शराब माफिया आपसी रंजिश को लेकर गाड़ियों को दौड़ा रहे थे। फायरिंग जैसी कोई बात नहीं है मौके पर दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है पुलिस की गाड़ी से रात्रि को गस्त करवाई जाएगी। जिससे इस प्रकार की घटना फिर से नहीं हो। दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों की तरफ से कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।