झुंझुनूताजा खबर

Video News – नो पॉलिटिक्स, शहादत के साथ सियासत ना जोड़ें – वसुधरा राजे

लोगो के दिलों पर आज भी राजे करती हैं राज एक बार फिर हुआ साबित

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज झुंझुनू जिले के दौरे पर आई उद्देश्य था झुंझुनू के शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने का

झुंझुनू, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज झुंझुनू जिले के दौरे पर आई उद्देश्य था झुंझुनू के शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने का। और अवसर के अनुसार ही उनका व्यवहार भी नजर आया। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर तो उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर नो पॉलिटिक्स। शहादत के साथ सियासत ना जोड़ें। वर्तमान समय में राजनेता जहां सियासत का कोई अवसर नहीं चूकते हैं ऐसी स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बड़ी बात कह कर अपनी परिपक्वता भी साबित कर दी। साथ ही उनके छोटे से कार्यक्रम के दौरान भी उनके समर्थकों में ऐसा जोश और क्रेज देखने को मिला जो हर किसी शख्सियत के लिए देखने को नहीं मिलता है। लिहाजा कहा जा सकता है कि भले ही पोस्टरों से वसुंधरा राजे की फोटो हटा दी जाए लेकिन लोगो के दिलों पर आज भी राजे राज करती हैं। एक छोटे से कार्यक्रम के दौरान ही लोगों की उमड़ी भीड़ ने इस बात पर मुहर भी लगा दी। वे हेलिकॉप्टर से घरड़ाना खुर्द पहुंची। यहां पर सीएसडी विपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए स्क्वॉड्रर लीडर कुलदीप सिंह राव के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वीरांगना यश्विनी तथा मां कमला राव से मिली। उन्होंने कहा कि मैं गर्वित हृदय से उस पवित्र कोख को प्रणाम करती हूं, जिनकी गोद में कुलदीप राव जी जैसे वीर सपूत का बचपन बीता। सेना व शहीद के परिजनों का सम्मान हमारी रग-रग में है और हम आगे भी उनके साथ सदैव खड़े रहेंगे। इसके बाद वे शहीद के माता-पिता व वीरांगना व अन्य परिजनों से मिली और ढाढ़स बंधाया। इसके बाद वे घरड़ाना खुर्द से भैंसावता कलां पहुंची। यहां पर उन्होंने नक्सली हमले में शहीद हुए सुजान सिंह को उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। राजे ने कहा कि शहीद देश के लोगों के लिए पूजनीय हैं। शहीदों की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। ये झुंझुनूं की धरती वीरों को जन्म देती है यहां परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा मां भारती के इस शौर्य सपूत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश महामंत्री महेश बसावतिया, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व केबिनेट मंत्री युनुस खान, राजपालसिंह, पूर्व मंत्री सुन्दरलाल ,पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चैधरी, पूर्व विधायक खेतड़ी दाताराम गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजवीर शेखावत, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, बबलू चैधरी, राजेश बाबल,पूर्व युवा मोर्च जिला अध्यक्ष सतीश गजराज महेश सैनी प्रदेश मंत्री ,नरेश डांगी जिला अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ), श्याम सुन्दर सैनी, विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश महण ,प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button