ताजा खबरपरेशानीवीडियोसीकर

Video News – पानी पर फूटा आक्रोश : एसडीएम कार्यालय के सामने महिलाओं ने फोड़े मटके

Avertisement

पानी की माँग को लेकर माकपा ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

पीने के शुद्ध पानी के लिए सरकार का बजट ऊट के मुँह मे जीरा – अमराराम

सीकर (विजेंद्र सिंह दायमा)। पानी की माँग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने रामगढ़ के मुख्य चौक में पानी बिजली की मांग को लेकर आम सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता माकपा के वरिष्ठ नेता रुघा राम ने की। दांतारामगढ़ तहसील सचिव हरफुल सिंह ने कहा की हमने दातारामगढ़ के सभी वार्डों के अंदर जनसंपर्क किया जिसमें पता लगा कि दातारामगढ़ में रोज पानी के टैंकरों की आवश्यकता है प्रति टैंकर की कीमत ₹600 है जिसके अनुसार महीने का 90 लाख रूपये दाता की जनता के जेब के ऊपर डाका डालने का काम यहां का प्रशासन व राज्य की सरकार की नीतियों की वजह से हो रहा है सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव किशन पारित ने कहा कि 45 डिग्री तापमान के अंदर भी दातारामगढ़ की जनता रामगढ़ के अंदर बैठी है। लेकिन यहां का विधायक और प्रशासन ठंडी हवा खा रहा है 2017 के अंदर ₹300 में आने वाला गैस सिलेंडर आज ₹1050 का हो गया पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही है लेकिन गहलोत और देश की मोदी सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। सभा को दातारामगढ़ के पूर्व विधायक अमराराम ने संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने जो पीने के पानी को लेकर जो बजट की घोषणा की है उसके अनुसार दाता में आते-आते पानी को 20 साल लग जाएंगे जो यहां की जनता को कतई मंजूर नहीं है। अमराराम ने कहा कि दातारामगढ़ के प्रत्येक गांव में लोग पानी को तरस रहे हैं लेकिन यहां का प्रशासन और विधायक कह रहा है कि यहां कोई समस्या ही नहीं है उनके गांव के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दाता के लोग जिला कलेक्टर के सामने जाकर धरना दे रहे हैं दातारामगढ़ में सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा हर क्षेत्र मे लोग परेशान है विधानसभा का कोई भी ऐसा गांव नहीं जहाँ यह समस्या नहीं हो इन सभी समस्याओ का समाधान संघर्ष ही है। आप सभी संघर्ष करके इस सरकार व प्रशासन को झुकाने का काम करोगे।उसके बाद में रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर महिलाओं नेनारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। एसडीएम कार्यालय के सामने पानी के मटके फोड़ कर विरोध किया इस दौरान खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका, लिखमाकाबास सरपंच सागरमल सामोता, बनाथला पूर्व सरपंच कुंदन लाल, महिपाल गुर्जर, खाटूश्यामजी पार्षद प्रतिनिधि शंकर बलौदा, इन्द्र सिंह लाम्बा, महावीर राड़, भगवान सहाय जाखड़, भागचंद लामिया, ओमप्रकाश सैनी, मुकेश रोज, बाज्यावास पूर्व सरपंच शंकरलाल थोरी, सागरमल बाजिया,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भादर सिंह लोरा, मोहनलाल बोबास्या, सरदार बिजारणिया, मदन वर्मा, नानकराम मीणा, गोपाल सिंह बिजारणिया, छोटेलाल बाजिया, अशोक पेंटर, गजानंद मौर्य, कुंभाराम धायल, पूर्व पंच महेंद्र सिंह ताखर,पवन खोरा सहित अनेक वक्ता ने सभा को सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button