ताजा खबरशिक्षासीकर

एलन सीकर के हिमांशु थालोर इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड कैम्प के लिए चयनित

अंतरराष्ट्रीय स्तर के ओलम्पियाड में

सीकर. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के ओलम्पियाड में श्रेष्ठता साबित करने की तरफ कदम बढ़ाया है। होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) मुम्बई द्वारा इंटरनेशनल फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉयलोजी, मैथ्स तथा एस्ट्रोनोमी-एस्ट्रोफिजिक्स ओलम्पियाड में भारतीय टीम में चयनित होने वाले स्टूडेंट्स की घोषणा कर दी। इसके साथ ही जूनियर साइंस ओलम्पियाड के ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का परिणाम भी जारी किया गया। इन परिणामों में एलन सीकर के छात्र ने भी श्रेष्ठता साबित की है। एलन सीकर के सेंटर हेड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि जूनियर साइंस ओलम्पियाड के ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 35 स्टूडेंट्स का चयन किया गया। इसमें एलन सीकर के कक्षा 10 के क्लासरूम कोचिंग छात्र हिमांशु थालोर का भी चयन सुनिश्चित हुआ है। जेईई व नीट के साथ इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड में सीकर स्टूडेंट्स का आगे आना यहां की शिक्षा की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है।

Related Articles

Back to top button