अगर कोई व्यक्ति ऎसा करते हुए पाया जाता है तो उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी
झुंझुनू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रामेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण दिन में दोपहर का तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर हो जाने के कारण भार ढोने वाले पशुओं जैसे ऊँट, घोड़े, गधे, खच्चर, बैल आदि को कार्य में लेने पर अनावश्यक दर्द, तापाघात व अत्यधिक गर्मी के कारण मृत्यु होने की संभावना को रोकने के लिए राजस्थान जीव जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा इन पशुओं के दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक भार वहन जैसे कार्यों में काम में नहीं लेने के निर्देश दिए गए है। अगर कोई व्यक्ति ऎसा करते हुए पाया जाता है तो उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।