पपला गुर्जर की गैंग ने लूटे थे फतेहपुर एवं लक्ष्मणगढ़ में दोनों एटीएम
एटीएम लूट का खुलासा, 7 मार्च की रात को लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर में एटीएम काट कर 38 लाख से ज्यादा रुपए की हुई थी लूट
यूपी के शेरगढ़ से पुलिस ने किया मुख्य आरोपी को गिरफ्तार, दो आरोपी गिरफ्तार, गैस कटर तथा गैस सिलेंडर जब्त
फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] जिले के फतेहपुर एवं लक्ष्मणगढ़ में हुई एटीएम लूट की वारदात को कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की गैंग ने अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग के सदस्य ने इस बात का खुलासा किया है। पपला गुर्जर तो अभी जेल में बंद है लेकिन गैंग को चलाने के लिए उसके सदस्य एटीएम लूट कर पैसे जुटा रहे हैं। कोतवाली पुलिस की ओर से पूरे मामले का खुलासा किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ आरोपियों का सहयोग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को भी गिरफ्तार किया है। सीओ राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि अंतर राज्य गैंग ने पूरी वारदात को अंजाम दिया था। इसमें शामिल आरोपी पपला गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि 7 मार्च की रात को लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर में एटीएम काट कर 38 लाख से ज्यादा रुपए की लूट हुई थी। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को देख लिया था लेकिन मौका पाकर फरार हो गए। आरोपियों ने वारदात से पहले रेकी की वह यहीं से गैस कटर व अन्य सामान जुटाया। बड़ी बात यह भी हैं की बदमाश रात को वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे दिन करीब 4 घंटे तक इलाके में ही रुके हुए थे। जब पुलिस की नाकाबंदी हट गई उसके बाद आरोपी यहां से फरार होकर उत्तर प्रदेश पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पुलिस 8 दिन तक लगातार आरोपियों का पीछा करती रही तब जाकर मुख्य आरोपी दानवीर गिरफ्त में आया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटा ते हुए बजरंग सिंह के घर पहुंची यहीं से पुलिस को आरोपियों की जानकारी मिली। आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची। यूपी के शेरगढ़ इलाके से पुलिस ने आरोपी दानवीर को गिरफ्तार किया। एटीएम लूट के मामले में लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के बाद बादूसर गांव के हिस्ट्रीशीटर की भूमिका सामने आई है। बादुसर निवासी बजरंग सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले दानवीर व संदीप का दोस्त है। बजरंग ने ही आरोपियों को यहां पर बुलाया इसके बाद अपने घर रखा व रेकी करने के लिए अपनी गाड़ी भी इनको दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बजरंग सिंह के घर पर ही जाकर रुके थे। बजरंग सिंह यहां से पुलिस के इनपुट जुटा रहा था पुलिस हटने के बाद आरोपियों को कच्चे रास्ते से भगा दिया। बजरंग सिंह अलवर में आर्म्स एक्ट में जेल में बंद रहा था उसी दौरान दानवीर से उसकी दोस्ती हुई थी।फतेहपुर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी दानवीर पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दानवीर व उसके दोस्तो ने हैदराबाद के तेलंगाना में एटीएम काटकर 41 लाख रुपए लूटे थे उसके बाद अंबाला में एटीएम काटकर ₹800000 लूटे थे। इसके अलावा दानवीर ने पपला गुर्जर के भाई के साथ मिलकर दो लोगों की हत्या भी कर चूका है।