Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बीएड की छात्रा ने थामा 5 बच्चों के पिता ट्रक ड्राइवर का हाथ

दोनों को गोली से उड़ाने की धमकी मिली तो पहुंचे एसपी दफ्तर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की तारानगर तहसील के गांव मदावास की बीएड स्टूडेंट ने 5 बच्चों के पिता का हाथ थाम लिया है। 26 वर्षीय बीएड की स्टूडेंट अब ट्रक ड्राइवर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। ताजुब्ब की बात तो यह कि 5 बच्चों के पिता इस ट्रक ड्राइवर की पत्नी भी इन्ही के साथ रहेगी। अब ट्रक ड्राइवर और युवती को लड़की के भाइयों ने गोली से उड़ा देने की धमकी दी है। जिसके बाद दोनों सुरक्षा के लिये एसपी दफ्तर पहुंचे। एसपी दफ्तर में तारानगर पुलिस भी आयी और युवती के बयान दर्ज किए। एसपी दफ्तर में गांव मदावास की 26 वर्षीय लक्ष्मी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से तारानगर के वार्ड संख्या 7 निवासी नरेंद्र सिंह के साथ लिव इन मे रह रही है। उसने बताया कि नरेंद्र ट्रक ड्राइवर है और शादीशुदा भी है। वह तारानगर में बीएड कर रही है। नरेंद्र ने बताया कि उसकी 2007 में शादी हुई थी, वह 4 बेटियों और एक बेटे का पिता है। उसने बताया कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा करती है और उसका चिड़चिड़ा स्वभाव है। लक्ष्मी के भाई से उसकी जान पहचान थी। करीब 5 साल पहले वह लक्ष्मी के गांव एक शादी में गया था, जहां उसकी जानकारी लक्ष्मी से हो गई। दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी और वह लक्ष्मी को पसंद करने लगा। नरेंद्र ने बताया कि इस बारे में उसने अपनी पत्नी को बता दिया और मोबाइल पर लक्ष्मी से उसकी बातें भी करवाई। वह अब अपनी पत्नी बच्चों के साथ ही 26 वर्षीय लक्ष्मी को भी अपने साथ रखेगा। लक्ष्मी ने बताया कि 23 फरवरी को दोनों अपने घर से निकले और जयपुर आ गए। जयपुर में दोनों ने काफी घुमाई की। अब उसके भाई ने पहले फेसबुक के जरिये दोनों को गोली से मारने की धमकी दी और अब धमकी भरे मेसेज भी आ रहे हैं। तारानगर पुलिस ने बताया कि परिजनों ने लक्ष्मी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, इसलिये उसके बयान लिये जा रहे हैं। लक्ष्मी के चार भाई हैं।

Related Articles

Back to top button