परिजन लेकर आए छात्रा को मृत अवस्था में अस्पताल
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस पहुंची जिला अस्पताल
पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने करवाया शव का पीएम
मृतका है रतनगढ़ तहसील के गांव लधासर की कांता
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा की शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे रतनगढ़ के जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी। घटना रतनगढ़ तहसील के गांव लधासर की है। सब इंस्पेक्टर माणकलाल डूडी ने बताया कि रतनगढ़ के गांव लधासर निवासी 18 वर्षीय कांता की शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन रास्ते में ही कांता की मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सब इंस्पेक्टर माणकलाल डूडी जिला अस्पताल पहुंचे तथा छात्रा के पिता भंवरलाल ब्राह्मण की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है। छात्रा राजकीय जालान पीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।