झुंझुनूताजा खबर

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में झुंझुनूं, अलसीसर और उदयपुरवाटी बने विजेता

वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो और एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमों ने हिस्सा लिया

झुंझुनू, नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनूं के सानिध्य में युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के नजदीक आबुसर डिफेंस एकेडमी में हुआ। कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र भाटी ने बताया की समापन समारोह में मुख्य अतिथि नवलगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल दूत रहे। वहीं अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ पवन पूनिया, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दयानंद, अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबुसरिया, बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रबंधक अंकुर यादव और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता विजय हिन्द जालिमपुरा रहे।

सहप्रभारी नवीन कालेर ने बताया की प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो तथा 100, 400, 1600 मीटर दौड़ तथा लंबी एवं ऊंची कूद की प्रतियोगिता हुई जिसमें जिले की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीमों ने भाग लिया । वॉलीबॉल में आबूसर डिफेंस एकेडमी, खोखो में झुंझुनूं, कबड्डी में अलसीसर की टीमें विजेता रही। सभी टीमों और धावकों को मेडल, कप और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अनिल दूत ने अपने वक्तव्य में कहा की खेल मनुष्य के व्यक्तिगत सर्वांगीण विकास में सहायक है तथा समाज में सौहार्द स्नेह और सद्भाव बनाने में मदद करते हैं दूत ने कहा की आज भारत खेलों में अपने स्तर को ऊंचा कर रहा है। जिला खेल अधिकारी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सार्थक बताया, नेशनल यूथ आइकॉन विजय हिंद जालिमपुरा ने युवाओं को खेलों में प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने आप को सुदृढ़ और सामर्थ्यवान बनाने का आह्वान किया, जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों को ग्रामीण युवाओं के सपनों को एक उचित मंच बताते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का निवेदन किया। आबुसर डिफेंस एकेडमी के संचालक कप्तान विनोद खालिया ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महिला मंडल भोड़की के संरक्षक कैलाश डूडी,स्वयं सेवक कौशल, विक्रम, सोनू योगी, युवा और भारी संख्या में ग्रामीण और खिलाड़ी मौजूद रहे सभी के जलापान की व्यवस्था भी की गई।

Related Articles

Back to top button