उदयपुरवाटी पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला
नांगल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] पुलिस थाने में नांगल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ अपनी मंदबुद्धि भतीजी का बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है। जब नाबालिग घर नहीं पहुंची तो पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों ने इधर-उधर खोजबीन के दौरान नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई। जिसके बाद आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। जब सीसीटीवी के अंदर देखा तो एक मोटरसाइकिल सवार युवक के पीछे बैठी मंदबुद्धि नाबालिक को टोडपुरा की तरफ ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार मंदबुद्धि नाबालिग अपने भाई बहनों के लिए स्कूल बस में टिफिन तथा दूध की केतली देने के लिए घर से महज 30 मीटर दूरी पर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। काफी तलाश करने के बाद पता चला कि किसी परिचित ने गोल्याणा के पास रोड पर नाबालिग को खड़े हुए देखा तो वह नाबालिग को अपनी दुकान पर ले जाकर घरवालों को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि 4 घंटे बाद मंदबुद्धि नाबालिग का मिलना एक गंभीर विषय है। जिसकी पुलिस प्रशासन के द्वारा गहनता से जांच होनी चाहिए। जिससे की इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति क्षेत्र में नहीं हो। साथ ही पीड़ित परिजनों का कहना है कि हमें नाबालिग तो मिल गई, लेकिन फरार मोटरसाइकिल सवार को अति शीघ्र गिरफ्तार कर हमें न्याय मिलना चाहिए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिजनों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।