चुरूताजा खबर

रंगारंग प्रस्तुतियों तथा फाल्गुन के आनंद के साथ ‘‘सरगम‘‘ का समापन

चूरू, लोहिया महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘‘सरगम‘‘ के समापन दिवस पर अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह, मुख्य अतिथि प्रो. एच. आर. इसराण, विशिष्ट अतिति प्रो. एल. आर. आर्य, संस्था प्रतिनिधि डाॅ. शेर मोहम्मद एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ. रूपा शेखावत ने द्वीप प्रज्जवलन व सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वागत गान रीतेश प्रजापत एवं उनकी टीम ने दिया। डाॅ. रूपा शेखावत ने स्वागत भाषण एवं समारोह के पहले दिन हुए कार्यक्रमों का संक्षिप्त वर्णन किया। इसी कड़ी में प्रो. एल. एन. आर्य ने विद्यार्थियों को बड़ी सोच, बड़ा लक्ष्य तथा महान् बनने के सपनों पर चलने का उद्बोधन दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. एच. आर. इसराण ने कहा कि कोई भी लक्ष्य छोटा या बड़ा नहीं होता, इसके लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना आवश्यक है, सफलता स्वयं चलकर आपके द्वार पर आएगी। प्रो. महावीर सिंह ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रसतुत किया। डाॅ. शेर मोहम्मद ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह ने बताया कि समापन दिवस के दौरान युगल नृत्य प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता, युगल गायन प्रतियोगिता, वाद्य वादन प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, विचित्रा वेशभूषा प्रतियोगिता एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता सहित कुल 07 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं आयोजित की गई, जिनमें संध्या सैनी, तनीशा कंवर, मानसी, शाहरूख खान, प्रतिक्षा शर्मा, अंजु कुमारी, रीतेश प्रजापत एवं साथी, प्रशान्त नायक व साथी, यशस्वी व साथी, रीतेश प्रजापत, नवदीप सिंह, जहानवी एवं समूह, बलराम स्वामी एवं समूह, विशाल वाल्मीकि एवं समूह, युक्ति अग्रवाल, आर्यन्द्र चैहान, गौरव सारस्वत, ख्वाहिश खोखर, मोनिका हारित आदि विजेता रहे। कार्यक्रम के अन्त में सभी कर्मचारियों, समिति के सदस्यों, पुरस्कृत विद्यार्थियों ने होली की धमाल पर रंगमंच के प्रांगण में रंगारंग प्रस्तुति दी तथा फाल्गुनी त्योहार के आनंद के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Related Articles

Back to top button