Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बीच बाजार में लाठियों और डंडो से हुई दे – दनादन

दो व्यापारियों के आपसी झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल

बीच सड़क मुख्य बाजार में आपसी झगड़े में चली लाठियां व डंडे,

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर में पुलिस का इक़बाल किस कदर खत्म हो चूका है इसकी बानगी आज चूरू जिला मुख्यालय पर देखने को मिली, जहां रेल्वे स्टेशन के सामने धर्मस्तूप चौकी के पास बीच सड़क दो पक्षों में जमकर लाठी, डंडे चले, मैंन सड़क पर करीब 20 मिनट तक लोग अपनी जान बचाते इधर, उधर भागते रहे, कई व्यापारियों का दुकान के आगे रखा सामान बिखर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने 5 जनो को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो व्यापारियों में चल रही रंजिश के बीच एक व्यापारी ने बदमाश हायर कर लिए और बदमाश रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित व्यापारी से बदसूलुकी करने लगे, व्यापारी ने ज़ब विरोध किया तों बदमाश लाठी, डंडो से हमला करने लगे और देखते ही देखते बदमाशों और व्यापारी के बीच हुई तनातनी के बाद सड़क पर संग्राम छिड़ गया। बीच सड़क हुए इस विवाद में दो से तीन लोगो के मामूली चोटे भी आयी है। मामले में शहर कोतवाली पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button