Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बड़ी कार्रवाई : एनआईए की टीम ने गैंगेस्टरो के गांवो तक दी दबिश

गैंगस्टरो से जुड़े मामलो को लेकर एनआईए टीम ने दी दबिश

सादुलपुर में गैंगस्टर संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित जांच मामले में दी दबिश

गैंगस्टरो के गांवो तक दी एनआईए टीम ने दबिश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान में बुधवार सुबह से जयपुर, चूरू, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर सहित अन्य शहरों में एनआईए टीम की दबिश जारी है। वहीं, चूरू के सादुलपुर में गैंगस्टर से जुड़े लोगों तथा गैंगस्टर संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित जांच मामले में एनआईए टीम ने तहसील के अनेक स्थानों पर दबिश देने की कार्रवाई की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए टीम ने तहसील क्षेत्र में अलग-अलग चार स्थानों पर दबिश दी। गैंगस्टर से जुड़े लोगों तथा संपत नेहरा एवं लॉरेंस बिश्नोई तथा कपिल पंडित आदि से जुड़े मामलों की जांच को लेकर सघन दबिश दी।जानकारी के अनुसार तीन टीमें गठित की गई थी। जिसमें सादुलपुर ओर हमीरवास थाने के अधिकारियों सहित एनआईए टीम तथा हथियार सहित पुलिस के जवान शामिल थे। इस संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई।बताया गया है कि मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारी अधिकृत है। टीम ने तहसील के गाव हरपालु, बेवड न्यागल छोटी एवं संपत नेहरा के गांव कालोडी में दबिश दी। वहीं, कपिल पंडित के निवास स्थान पर सादुलपुर शहर में भी दबिश दी गई।कपिल पंडित मूल रूप से हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव बेवड का है। लगभग तीन वर्ष पहले सादुलपुर निवासी राजेंद्र गढ़वाल की हत्या की थी। इसके अलावा हमीरवास थाना क्षेत्र में कपिल पंडित के गांव बेवड में तथा हरपालु में दिनेश डागर मामले में दबिश दी गई।

Related Articles

Back to top button