Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – फ़ूड पोइज़निंग से दो मासूम बच्चियों की मौत और माता-पिता की हालत गंभीर होने को लेकर बड़ी खबर

झुंझुनू जिले में फूड प्वाइजनिंग से दो मासूमों की गई जान

माता पिता की हालत गंभीर,बीडीके अस्पताल मे इलाज जारी

गुढागौड़जी थानाक्षेत्र के सीथल गांव का है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ाथाना क्षेत्र के सीथल गांव में आज संदिग्ध अवस्था में दो नाबालिग बच्चियों की मौत होने का मामला सामने आया है तो वहीं मृतक बच्चियों के माता-पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है। प्रथम दृष्टया में मामला फूड पॉइजनिंग का बताया जा रहा है। गंभीर अवस्था में बच्चों के माता-पिता को बीडीके अस्पताल लाया गया जहां आईसीयू में उनका इलाज जारी है तो वहीं मृतक दोनों बच्चियों के शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अस्पताल के डॉ कपिल सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि फूड प्वाइजनिंग से बच्चियों की मौत हुई है या फिर अन्य किसी कारण से बच्चों के माता-पिता के सैंपल लिए गए हैं और जांच आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत के कारणों का वही गुढ़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामला भी दर्ज कर लिया गया है फिलहाल किसी भी स्थिति का खुलासा नहीं हो पाया। वही परिवार मे खाना खाने के बाद एक बच्ची बची हुई है जिसका स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया है उसको भी झुंझुनू अस्पताल भिजवाया गया है। तीनिक्षा और तनुजा की इस प्रकरण में मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button