लाखों का सामान जलकर हुआ राख, बेटियों की शादी के लिए किया था स्टॉक
झुंझुनू के गांधी चौक में शनि मंदिर के पास स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में लगी आग
झुंझुनू, झुंझुनू शहर मे लगातार आज दूसरे दिन भी एक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई। कल रविवार को बाकरा रोड स्थित कबाड़ी के गोदाम में आग लगी थी जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाह हो गया था । वहीं आज झुंझुनू के गांधी चौक में शनि मंदिर के पास स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई जिसमें दुकान में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि आग आज अल सुबह की लगी हुई थी । धीरे-धीरे उसने विकराल रूप धारण कर लिया जैसे ही लोगों को आग का पता लगा अग्निशमन सेवाओं को सूचित किया गया। तथा पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुबह 7:00 बजे से ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास करती रही । सुबह 10:00 बजे तक भी आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पानी लेकर घटनास्थल पर पहुंच रही थी। वहीं स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों का सहयोग तो किया । साथ ही नालियों में बह रहे गंदे पानी से भी आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कबाड़ी गोदाम के मालिक ताहिर के पिता मोहम्मद सलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदाम में रखा हुआ 3 -4 लाख का सामान जलकर राख हो गया । उसके बेटे ताहिर ने अपनी तीन बेटियों की शादी करने के लिए गोदाम में स्टॉक करके रखा था लेकिन वह आग लगने के चलते जलकर राख हो गया । जैसे जैसे लोगों को आग की सूचना मिली मौके पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई।