झुंझुनूताजा खबर

विधायक ने 80 लाख रुपए से बनने वाले नाले का किया शिलान्यास

किचड़ व गंदे पानी से मिलेगा छुटकारा

सिंघाना,[नरेंद्र स्वामी] कस्बे की पत्थर मंडी के व्यापारियों को अब हरदम भरे किचड़ व गंदे पानी से छुटकारा मिल जाएगां। व्यापारियों की कई वर्षों से यही मांग थी कि सडक़ के दोनों तरफ नाले का निर्माण किया जाए जिससे पानी निकल जाए। उनकी मांग की सुनवाई करते हुए सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने 80 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले नाले का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया की सडक़ पर भरे कीचड़ को निकालना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था मैंने सबसे पहले इसी बजट की मांग की थी चुनावों में लोगों से मैंने वायदा किया था कि सडक़ पर फैले कीचड़ का समाधान सबसे पहले करूंगा। भविष्य में भी लोक हित के कार्यों में पीछे नहीं हटूंगा। पीडब्लूडी एईएन राकेश कुमार ने बताया कि सडक़ के किनारे बनने वाले नाले का निर्माण एक साइड का मिडवे से लेकर एसबीआई बैंक तक किया जाएगा। सडक़ के दोनों तरफ फुटपाथ पर खरंजा का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे पैदल चलने वालों को भी कोई परेशानी नहीं होगी। नाले के निर्माण के बाद बरसाती पानी आसानी से आगे निकल जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह, सत्यवीर धायल, विजय जांगिड़, मातूराम, बिशु जांगिड़, मोहन जांगिड़, भादर जांगिड़, ओम प्रकाश नेहरा, जय नारायण, पवन चौधरी, निकेश गजराज, डॉ हरिसिंह, महिपाल सैनी, रामस्वरूप यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button