झुंझुनूताजा खबर

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ने लाखों रुपए का वसूला जुर्माना

तहसीलदार ने की अवैध कार्यों पर कार्रवाई

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] कस्बे में तहसीलदार का रिक्त चल रहा था कार्यवाहक तहसीलदार अनुराग यादव ने पद संभाल रखा है जिसके चलते उदयपुरवाटी क्षेत्र में डार्क जॉन घोषित होने के बावजूद हो रही अवैध बोरिंग की शिकायत पर कार्रवाई करने पर गिरदावर पटवारी नाराज हो गए। उदयपुरवाटी कार्यवाहक तहसीलदार अनुराग यादव ने कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व अवैध बोरिंग पर कार्रवाई से एक बार तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं कार्यवाहक तहसीलदार ने कार्यभार संभालने के बाद अवैध कार्य करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर विराम लगा। लेकिन तहसीलदार अनुराग यादव ने कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए का राजस्व भी वसूला है। तहसीलदार ने कार्यभार संभालते ही क्षेत्र में हो रही अवैध बोरिंग की शिकायतों के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन पर भी लगातार टीम गठित कर टीम के साथ दिन रात मेहनत कर अवैध बजरी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लाखों रुपए का राजस्व भी वसूला गया। वहीं तहसीलदार यादव की ओर से लॉक डाउन के दौरान सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के मुंह पर मास्क नहीं लगाने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए लोगों से 2 दिन में 30000 रु का जुर्माना वसूला है। तहसीलदार की ओर से की जा रही अवैध धंधों पर कार्रवाई के दौरान लोगों ने काफी प्रशंसा की है। वहीं तहसीलदार की कार्रवाई से नाराज हुए गिरदावर व पटवार संघ ने तहसील परिसर में प्रदर्शन भी किया।

Related Articles

Back to top button