Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशेष प्रदेश

Video News – कोरोना को लेकर मिल रही है बड़ी खबर, झुंझुनू कनेक्शन !

एक पेशेंट का सम्बन्ध झुंझुनू से, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

झुंझुनू /जयपुर, कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आने की बात सामने आ रही है और प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं जिसके चलते चिकित्सा विभाग की भी चिंताएं बढ़ गई है। आपको बता दें कि जो दो मरीज कोरोना के सामने आए हैं उसमें एक मरीज का संबंध झुंझुनू जिले से हैं वही दूसरा मरिज भरतपुर से है। इसमें से एक मरीज को एसएमएस हॉस्पिटल और दूसरे मरीज को जे के लोन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद उनके लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। वही कोरोना के और मामलों में बढ़ोतरी नहीं हो इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है और विभाग की मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशों की पालना में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड -19 एवं श्वसन रोगों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनू का जो पेशेंट सामने आया है। वह ड्राइवर है और जयपुर में ही रहता है और दीपावली के बाद यहां पर नहीं आया है। इस मरीज को कोई ऑपरेशन करवाना था और ऑपरेशन से पहले करवाए जाने वाले टेस्ट में अचानक से यह कोविड पॉजिटिव आया है। इसलिए यह व्यक्ति झुंझुनू जिले से तो संबंध रखता है लेकिन यह यहां पर अभी किसी के संपर्क में नहीं आया है। वही मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के आदेश के बाद चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है विभाग ने सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। आईएलआई/ सर्दी जुखाम मरीजों के सैम्पल बढ़ाने, दवाओं व बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन कन्सनटेटर की उपलब्धता सुनिश्चिता करने के निर्देश दिये हैं। कोविड के नये वेरिएंट से बचाव के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है आमजन को भी सतर्क रह कर सावधानी बरतनी चाहिए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button