Video News – ओलावृष्टि को लेकर मिल रही है बड़ी खबर
तेज ओलावृष्टि के चलते एक बारगी सफ़ेद हुई धरती
सीकर, सम्पूर्ण प्रदेश के साथ शेखावाटी क्षेत्र में तेज गर्मी के चलते लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में तेज गर्मी के चलते गांव हो या शहर अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बन जाते है। इसी चुभती तपती गर्मी की खबरों के बीच आज शेखावाटी के सीकर जिले के लोसल कस्बे से कूल कूल कर देने वाली खबर निकल कर सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार लोसल में चने से भी बड़ी साइज के ओले गिरे। पहले थोड़ी देर रूक रूक कर हल्की बरसात हुई और उसके बाद लगभग 10 मिनट तक छोटे बेर की साइज के ओले गिरे जिसके चलते एक बार तो जमीन व सड़के भी ओलो की चादर से सफेद हो गई। वही इस 10 मिनट ओलावृष्टि के बाद हल्की बारिश भी हुई। दोपहर को हुई इस ओलावृष्टि के साथ बारिश से कस्बे के लोगो को गर्मी से कुछ निजात जरूर मिली। शेखावाटी लाइव के लिए लोसल से ओम सैनी की रिपोर्ट