टीम जा रही थी गाड़ी से बिजली चोरी की कार्रवाई करने
अचानक की गई पीछे से फायरिंग,फायरिंग में एक विजिलेंस टीम सदस्य गजेंद्र मीणा के कंधे पर लगी गोली
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बुर्जा की ढाणी व ग्राम खिरोटी वाले रास्ते पर विद्युत विजिलेंस टीम पर फायरिंग की घटना हुई हैं।विजिलेंस टीम बिजली चोरी की कार्यवाही को करने के लिये गाड़ी से जा रही थी ।अचानक से पीछे से फायरिंग हुई और फायरिंग में विजिलेंस टीम के सदस्य गजेन्द्र मीणा के कंधे पर गोली लगी जिससे वो घायल हो गए ।सूचना पर अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचे व त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 लोगो को हिरासत में लिया है।और मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम, यूनियन के सदस्य , अधिकारी व कर्मचारियों ने अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ को घटना के सम्बंध में ज्ञापन दीया। ज्ञापन में विजिलेंस टीम के कर्मचारियों ने बताया कि रात्रि को विद्युत चेकिंग के लिये गांव व ढाणियों में जाना पड़ता है ।फायरिंग की घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना है ।इसके लिए हमारे को एक सुरक्षा गार्ड के साथ सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए जिससे कार्य के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, और आरोपियों की शीघ्रता से गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की ।जिस पर अजीतगढ़ थानाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।और कहा कि घटना के बाद से अजीतगढ़ पुलिस, थोई पुलिस, नीमकाथाना सदर थाने की टीम लगी हुई है।