जोधपुर-दिल्ली एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक
मृतक है रतनगढ़ के वार्ड 40 का किशन पंवार
सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुंची घटना स्थल
शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ससुराल जा रही अपनी बहिन को स्टेशन तक छोड़ने आए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी। जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 40 निवासी 27 वर्षीय किशन पंवार सोमवार की शाम ससुराल जा रही अपनी बहिन को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। बहिन जब अपने ससुराल कानुता पहुंच गई, तो उसने परिजनों को इस संबंध में सूचना दी, लेकिन भाई किशन तब तक रेलवे स्टेशन से घर नहीं पहुंचा और परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान सोमवार की रात 11 बजकर 45 मिनट पर जोधपुर से चलकर दिल्ली जाने वाले ट्रेन स्टेशन से रवाना होकर जैसे ही चूरू फाटक के पास पहुंची, तो एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान किशन के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा उसकी शिनाख्त होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां पर मंगलवार को उसके पिता विष्णु पंवार की रिपोर्ट पर लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।