बनाया जा सकता है खेतड़ी से कांग्रेस द्वारा विधानसभा उम्मीदवार
झुंझुनू। झुंझुनू जिले के खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें भाजपा नेत्री मनीषा गुर्जर कांग्रेस में शामिल हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीषा गुर्जर दाता राम गुर्जर की बेटी है। भाजपा द्वारा खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से धर्मपाल गुर्जर को बनाया गया है उम्मीदवार। यहां से टिकट की दौड़ में थी शामिल सफलता नहीं मिलने पर आज भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में हो गई है शामिल। मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रभारी रंधावा की उपस्थिति में कांग्रेस की जॉइन की। वही उनके साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में सरपंच भी गए थे। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा भी रहे उपस्थित। वही मनीषा गुर्जर के कांग्रेस ज्वाइन करने के चलते अब यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि उनको खेतड़ी से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाएगा। जिसके चलते यह भी तय हो गया है कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए जहां गुर्जर जाति की मनीषा गुर्जर को उम्मीदवार कांग्रेस बनाएगी तो वही उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से सैनी को ही टिकट मिलेगी। कांग्रेस के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट की दौड़ में भगवानाराम सैनी काफी आगे बताए जा रहे हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां से खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं और प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन गत विधानसभा चुनाव में बहुत ही मामूली वोटो से वे विजय हुए थे जिसके चलते कांग्रेस को यहां पर गुर्जर जाति में ही कोई मजबूत विकल्प की तलाश थी जो आज दाताराम गुर्जर की बेटी एवं भाजपा नेत्री मनीषा गुर्जर पर जाकर समाप्त हुई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट