’सी-विजिल जागरुकता वीडियो में मुख्य भूमिका में है चौतन्य, बना चुके 30 से अधिक वीडियो’
चूरू, चूरू के साढ़े सात वर्षीय चौतन्य टुहानिया हालांकि खुद वयस्क होकर मतदाता बनने से बहुत दूर हैं लेकिन उसके बावजूद लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को लेकर लोगों को जागरुक करने में अग्रणी नजर आ रहे हैं। सी-विजिल एप्प को लेकर चौतन्य टुहानिया की मुख्य भूमिका वाले सी-विजिल जागरुकता वीडियो को सोशल मीडिया पर अब एक लाख से ज्यादा से लोग देख चुके हैं और नन्हे चौतन्य की अदाकारी की सराहना कर रहे हैं।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी, स्वीप कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया एवं अरूण टुहानिया के निर्देशन में बना यह वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है और छोटे बच्चों के अभिनय की सब तरफ चर्चा हो रही है। करीब चार मिनट के इस वीडियो में चौतन्य ने नेता का रोल किया है, जो अपने प्रचार के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब, साड़ी आदि वस्तुओं का लालच देना चाहता है लेकिन सी-विजिल एप की उपस्थिति उसे ऎसा करने से रोक देती है। वीडियो में संदेश दिया गया है कि कोई भी मतदाता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सी-विजिल एप के जरिए शिकायत की जा सकती है। किसी भी प्रकार प्रलोभन या भय उत्पन्न कर वोट लेने के प्रयास पर सी-विजिल एप का सहारा लिया जा सकता है। वीडियो के द्वारा मतदाताओं से अपने मोबाइल में सी-विजिल एप डाउनलोड करने की अपील की गई है। चौतन्य के अलावा इस वीडियो में उनकी बड़ी बहिन लघिमा एवं नक्षत्र, निशा तोयेश टुहनिया ने अभिनय किया है।
उल्लेखनीय है कि चूरू के गणपति चिल्ड्रन स्कूल के विद्यार्थी चौतन्य ने 30 से अधिक वीडियो बनाए हैं, जिनमें कॉमेडी, लोककथा, कविताएं आदि सभी तरह के विषय शामिल किए गए हैं। मतदान जागरुकता में भागीदारी के चलते जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा चौतन्य को 25 जनवरी 2023 को केंद्रीय विद्यालय में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है। किताबें पढ़ने के शौकीन चौतन्य को रामधारी सिंह दिनकर की ‘कृष्ण की चेतावनी’ सहित अनेक लंबी कविताएं कंठस्थ हैं।