पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न
झुंझुनू, जिले के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के चौथे दिन सभी खिलाड़ियों के मध्य रोचक मुकाबले हुए पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न हो गई जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार अजीत का कासवान बताया कि चैंपियनशिप के चौथे दिन सेमी फाइनल फाइनल के मुकाबले हुए जिनको महिला वर्ग की जेंट्स पीएसी के शुभारंभ अवसर पर सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार गुप्ता आईपीएस पूर्व आईजी होंगे विशिष्ट अतिथि दीपक निवास हुड्डा इंडियन कबड्डी टीम के कप्तान होंगे इस अवसर पर हरियाणा के गायक डीसी मंडाना रामकेश जीवनपुरिया तथा एम के मकराना भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
निदेशक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 55 विश्वविद्यालय की टीमों ने भाग लिया महिला वर्ग में 415 खिलाड़ी दक्षिण और पश्चिम भारत के सभी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से आए।प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि महिला वर्ग की चैंपियनशिप को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है बड़ी संख्या में लड़कियों ने भाग लिया है निष्पक्ष रूप से प्रतियोगिता कराई जाएगी चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला ने विजेता रहे ताइक्वांडो खिलाड़ीयो को बधाइयां दी है इस अवसर पर प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता डायरेक्टर एस्टेट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला डॉ.अमन गुप्ता डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ अरुण कुमार खेल सचिव, तकनीकी निदेशक मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन द्वारा डॉ सतीश ढुल ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद ,डॉ मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन राम दर्शन फोगाट डॉ सुरेंद्र कुमार , डॉ महेश सिंह राजपूत ,कपिल जानू डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
इस प्रकार रहे विजेताओं के परिणाम
54 किलोग्राम भार वर्ग के पहले सेमीफाइनल में नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी, जलगांव के पाटिल निलेश ने काकतिया यूनिवर्सिटी, वारंगल के एम सुजीन को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत के गुप्ता अनुज ने जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के प्रियांशु को 2-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव के पाटिल निलेश ने वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत के गुप्ता अनुज को 2-0 से हरा कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस तरह वीर नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत के गुप्ता अनुज ने इस भारवर्ग में सिल्वर मैडल अपने नाम किया। काकतिया यूनिवर्सिटी, वारंगल के एम सुजीन और जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के प्रियांशु ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
68 किलोग्राम के भार वर्ग के पहले सेमीफाइनल में शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर के ठाकुर परमजीत कबीर सिंह ने अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, चिदंबरम के ए आकाश को दो 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के अजय कुमार ने मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई के हंसराज वर्मा को 2-0 से हराया। इस बार वर्ग के फाइनल मुकाबले में जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू के अजय कुमार ने शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर के ठाकुर परमजीत सिंह कबीर को 2-0 से हराकर जेजेटी यूनिवर्सिटी की झोली में चौथा गोल्ड मैडल दिया। इस तरह शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर के ठाकुर परमजीत सिंह कबीर ने सिल्वर मैडल जीता। अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, चिदंबरम के ए आकाश और मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई के हंसराज वर्मा ने ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया।