Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – मिष्ठान भण्डार के कोल्ड स्टोर में शॉटसर्किट से हुआ ब्लास्ट

एक मजदूर की हुई मौत, एक झुलसा

चूरू‌, [सुभाष प्रजापत ] श्रीराम म​न्दिर के सामने ​शिवश​क्ति मिष्ठान भण्डार के कारखाना में बने एक कोल्ड स्टोर में दो बजे के आसपास शॉटसर्किट से ब्लास्ट होने से आग लग गई। आग ने कारखाने में विकराल रूप धारण कर लिया। मिष्ठान भण्डार के कारखाने में आग लगने से पहले पांंच जनों मिठाई बनाने का काम कर रहे थे। दो बजे के आसपास एक मजदूर कारखाने के कोल्ड स्टोर में किसी काम से अन्दर गया था। जैसे ही वह अन्दर गया तो कोल्ड स्टोर में शॉटसर्किट हो गया। शाॅर्टसर्किट होने से कोल्ड स्टोर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से कारखाने में आग लग गई। कारखाने में कुल 5 जनें काम कर रहे थे। पांच में से चार मजदूर बाहर निकल गये। आग की सूचना मिलते ही मोहल्लेवासी व दूकानदार आग को बुझाने के लिए कारखाने की तरफ भागे। बाद में किसी एक ने नगर परिषद में दमकल के लिए फोन किया। बाद में दमकलकर्मी आग बुझाने लगे। बुझाने के बाद मोहल्लेवासी व दुकानदारों ने कारखानें में आग में जले बर्तनों को बाहर निकाला। लोगों ने मौके पर देखा कि सिलेण्डरों में भी आग लगी हुई हैं। तो उन्होने ने 5-6 सिलेण्डरों को कारखाने बाहर निकाल दिये।

कारखाने के मालिक सतीश शर्मा जब मौके पर पहुंचे तो उसने काम करने वाले मजदूरों की गिन्नती की। गिन्नती में एक मजदूर कम मिला। तब मौजूद लोगों ने कोल्ड स्टोर में जले हुए बर्तनों को बाहर निकालने लगे। तभी उप​िस्थत लोगों ने देखा तो श्रीडूंगरगढ के बापेउ निवासी मुकेश पुत्र पूसाराम जाट उम्र 23 साल कोल्ड स्टोर में बर्तनों के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। वंही कारखाने में काम कर रहे सरदारशहर के रामसीसर निवासी गोपी नाई भी आग लगने से झुलस गया। कारखाना के मालिक सतीश शर्मा ने बताया कि मुकेश चार-पांच दिन पहले अपने साथी के साथ यहां पर काम करने के लिए आया था। आग बुझाने में पास ही के दुकानदार रमजान खां, जाफर सहित मोहल्लेवासी व दुकानदार थे। रमजान खां ने हिम्मत दिखाते हुए कारखाने में रखे आग की चपेट में आने के बाद कारखाने से बाहर निकालकर सिलेण्डरों की आग बुझाई। अगर सिलेण्डर फट जाते तो आसपास रहने वाले घरों व दुकानों को भी नुकसान हो जाता। और एक बड़ा हादसा हो जाता। नगर परिषद की दो दमकलों ने कारखाना में आग बुझाई। मृतक मुकेश के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल के मोर्चरी रूम में पहुचाया। इस अवसर पर सीओ सिटी जयप्रकाश अटल व कोतवाली थाना के सीआई अरविन्द भारक्षद्वाज मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

Related Articles

Back to top button