मनोविज्ञान विषय की परीक्षा झुंझुनू जिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर में आयोजित
बोर्ड आवेदन पत्र भरने में त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है। छात्रा का गृह विज्ञान विषय था लेकिन परीक्षा आवेदन में त्रुटि वंश मनोविज्ञान विषय कोड अंकित हो गया
झुंझुनू, आज से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। झुंझुनू जिले में आज आयोजित हुई परीक्षा में जिले का एकमात्र परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर में बनाया गया था। इस परीक्षा केंद्र पर एकमात्र परीक्षार्थी को अपनी परीक्षा देनी थी लेकिन वह भी अनुपस्थित रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर की छात्रा को कस्बे में ही स्थित परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोविज्ञान का पेपर देना था लेकिन वह अनुपस्थित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारहवीं कक्षा के बोर्ड आवेदन पत्र भरने में त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है। छात्रा का गृह विज्ञान विषय था लेकिन परीक्षा आवेदन में त्रुटि वंश मनोविज्ञान विषय कोड अंकित हो गया जिसके चलते यह स्थिति बनी। क्योंकि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर में मनोविज्ञान विषय उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में इस त्रुटि के सुधार के लिए बोर्ड को पत्रव्यवहार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर सूचित कर दिया जा चुका है। अब छात्रा 19 अप्रैल को आयोजित होने वाली गृह विज्ञान की परीक्षा देगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र अधीक्षक रामकृष्ण महरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र पर आज मनोविज्ञान विषय की एक परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी लेकिन वह अनुपस्थित रहा जिसके चलते तय समय के बाद उसकी अनुपस्थिति लगा कर आगे सूचित कर दिया गया है। वहीं इस एकमात्र परीक्षार्थी के लिए भी स्कूल प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की गई लेकिन यह परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने नहीं पहुंची। वहीं छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी स्कूल प्रशासन से बात हो चुकी है उन्होंने इस त्रुटि में सुधार करवा कर बालिका की परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित करवाने की बात कही है इस त्रुटि में बालिका को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं होगा ऐसा उन्होंने कहा है।